लवन

*घर मे घुसकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन:-ग्राम बिटकुली निवासी प्रार्थी रामकुमार साहू थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 31.07.2022 को रात करीबन 10.30 बजे प्रार्थी और परिवार खाना खाकर घर में सो गये थे। उसी समय योगेश सेन, जनीराम और उसके अन्य साथीयो द्वारा मारपीट किये हैं, जिससे उन्हें चोंटे आई है, वाहनो को तोड़फोड़ किए। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना क्रम मे घायलो का डाक्टरी मुलाहिजा पर घायलों को धारदार हथियार से मार्मिक अंगों पर कई जगहों पर एवं गंभीर चोटें आई है। घटना रामकुमार के मकान का है। सामने लोहे के दरवाजे से आरोपीगण भीड के साथ घुसकर हिंसा किये हैं ट्रेक्टर, क्लूजर (तुफान), स्कार्पियो, स्कूटी, मोटर सायकल को तोडकर एवं खिडकी दरवाजे को तोडकर घर अंदर मे लोगो पर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किये है। विवेचना के दौरान गवाहो ने बताया कि *घर के सामने भोला वगैरह से गाडी रफ चलाने की बात से आरोपी योगेश सेन से विवाद हुआ था उसी बात का बदला लेने योगेश सेन, हरिकिशन यादव, जनी भारद्वाज, देवनारायण एवं अन्य के साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ खतरनाक हथियार लेकर अन्य लोगों के साथ जबरन घर घूसकर प्राणघातक हमला किय कई गवाहों ने मकान के आखरी कमरे मे घुसकर दरवाजा बंद कर जान बचाये है। यदि दरवाजा बंद नहीं किया गया होता तो आरोपीगण इन लोगों की हत्या भी कर देते। अपराध क्र 621/2022 धारा 307,427,456,294,506,34,147,147, 459 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, – अजय ऊर्फ चूडामणी साहू पिता विरेन्द्र साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि मेघनाथ बंजारे एवं पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!