
Uncategorized
*धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के तीन सचिव हुए निलंबित ग्राम पंचायत कार्य में पाई गई लापरवाही*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़:– जनपद पंचायत धर्मजयगढ़ के तीन पंचायत सचिवों को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिराज मिश्रा द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत के सचिव उमेश सिदार,होलसाय पैंकरा एवं कन्हैया लाल को ग्राम पंचायत विकास कार्य लापरवाही बरतने, गोधन न्याय योजना में रूचि नहीं रखने, एवं पंचायत मुख्यालय में निवास नहीं करने, एवं साथ ही 15वें वित्त राशि का अनियमित भुगतान करने एवं अन्य पंचायत कार्य में लापरवाही बरतने एवं अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने पर दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय पंचायत धरमजयगढ़ में सम्मिलित किया गया है।
Shikhar express news Youtube