Uncategorized

*चौहान समाज विकास समिति के जिला अध्यक्ष बने लैलूंगा के रामेश्वर चौहान, सम्मान समारोह किया गया आयोजित*

रायगढ़ जिला /लैलुंगा से हीरा लाल राठिया की रिपोर्ट

धरमजयगगढ़:- लैलुंगा विकासखंड कहने को तो वनांचल क्षेत्र है, पर यह भी सत्य है, लैलूंगा चौहान समाज विकास समिति इन दोनों छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान में गिना जाता है।एकता का परिचायक देते हुए इस बार लैलूंगा निवासरत ने जिला में परचम लहराया और लैलूंगा ब्लॉक को बड़ी गर्व की बात है। सरल सहज संघर्ष त्याग समाज के प्रति जागरूकता निष्ठावान के रुप में परिचित हैं।

बता दें, आज लैलुंगा में चौहान समाज विकास समिति द्वारा आज रामेश्वर चौहान को समाज जिलाध्यक्ष बनाया गया।वहीं मनोहर चौहान प्रखर वक्ता समाज को दिशा देते हुए ,चौहान समाज भवन में सम्मान समारोह आहुत किया गया। जिसमें सर्वप्रथम इष्ट देव दुल्हादेव जी की प्रतिमा पुजा अर्चना कर क्षेत्र की कुशल मंगल की कामना किये, समारोह को गति देते हुऐ जिला अध्यक्ष रामेश्वर चौहान जी को पूष्पाहार साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाज को संबंधित करते हुए कहा मुझे जो सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है।और चौहान समाज अध्यक्ष रामेश्वर द्वारा ईष्ट और पुज्य दुल्हादेव को साक्षी मानकर शपथ लेते हुए,समाज के प्रति स्वेच्छा निर्वाहन करने का संकल्प लिया। और जो समाज द्वारा जो पदभार दिया गया है। उस पद की गरिमा और महत्ता को सदैव ध्यान में रखकर हमेशा तटस्थ भाव से निष्पक्ष होकर प्रत्येक निर्णय प्रक्रिया में अपना बैचारिक योगदान देने एवं संगठन के किसी पद पर रहकर ही नहीं, अपितु बिना किसी पद के भी चौहान समाज विकास समिति में रहकर इस संगठन की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित रहने तथा समाजिक स्तर को सम्मानजनक बनाने के लिए हमारे खान पान रहन सहन जीवन शैली में जो भी परिवर्तन सगंठन व्दारा निश्चित स्वयं आत्मसात परिवार के साथ अन्य लोगों को भी आत्मसात करने के लिए प्रेरित करते रहने सामाजिक विधान को समाज को नई दिशा में ले जाने का भी दृढ़ संकल्प लिए।
भव्य समारोह, ऐतिहासिक पल के दौरान रामेश्वर चौहान, जिला अध्यक्ष, निलाम्बर चौहान ब्लॉक अध्यक्ष लैलूंगा, रामेश्वर चौहान तमनार, ऐशो प्रसाद , घासीराम चौहान, सतीश चौहान, कृष्णा चौहान, गौरीशंकर, मातृव शक्ति, वा सातों सेक्टर के पदाधिकारियों गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!