रायगढ़

*अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा डीगेश पटेल के धरमजयगढ़ स्थानांतरण पर क्षेत्रवासी नाराज, स्थानांतरण रोकने को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन*

रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट

घरघोड़ा:– मध्य प्रदेश राज्य के शासनकाल में सन 1991 के समय रायगढ़ जिले में एक कलेक्टर हर्ष मंदर आये थे जो जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे 11 माह बाद उनका स्थानांतरण रायगढ़ से भोपाल हुआ जिसकी सूचना आग की तरह सारंगढ़ से जशपुर तक पहुंच गई लोग सड़क पर आ गये सुबह होते ही लोग रायगढ़ पहुंच कर रेल रोको आंदोलन चालू हो गया और आंदोलन आग की तरह फैलने लगा आखिरकार हर्षमंदर को रेलवे स्टेशन पहुंच कर लोगों को समझाया गया तब कहीं लोग शांत हुए इसका मूल कारण उनकी सहजता विनम्रता लोगों के प्रति ईमानदारी ही लोगों उनके प्रति सड़क में उतर गये थे।
आज बिलकुल ठीक इसी तरह डीगेश पटेल अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा जून 2022 अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा के पद पर नियुक्त किया गया विगत तीन माह के अंदर डीगेश पटेल अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा आम जनता के दिलों ऐसी बनाई कि जैसे ही लोगों को पता चला कि तीन माह के अंदर उनका स्थानांतरण घरघोडा से धरमजयगढ़ हों गया। वैसे ही क्षेत्र के लोग से लेकर जनप्रतिनिधि गांव गांव में बैठकर निर्णय लिया गया की आज इसके बिरोध ज्ञापन सौंपकर अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण निरस्त किये जाने की मांग किए। क्षेत्रवासियों का कहना है।कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश कुमार पटेल दीन दलीतों के लिए काम बहुत ही अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं। डिगेश पटेल एसडीएम के तरह घरघोड़ा में अभी तक कोई नहीं किया है। आगे उन्होंने बताया कि लोगों को उन्होंने किसी भी समस्याओं का समाधान किया कभी भी समस्या फ़ोन पर बोलने पर भी समस्याओं का हल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!