दशहरा मेला देखकर घर वापसी जा रहे दो बाइक सवार की अलग-अलग सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ:– धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों में हुई सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जिस पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाई कर रही है!
मिली जानकारी मुताबिक नागदरहा निवासी रामसिंह धरमजयगढ दशहरा मेला देखने आया हुआ था। बताया जा रहा है रात भर मेला देखने के बाद वह तड़के सुबह अपनी बाईक से अपने गांव जा रहा था तभी गेरसा गांव से पहले डोंगरी घाट के पास मोड़ में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी वहीं घटना स्थल में दर्दनाक मौत हो गई अज्ञात वाहन रामसिंह को रौंदकर कर निकल गया जिसकी जानकारी उससे काफी पीछे चल रहे बाइक सवार साथियों द्वारा दी गई बताया जा रहा है इस दर्दनाक घटना को किसी ने नहीं देखा की किस खूनी चक्के ने उसे मौत के घाट उतार दिया सड़क किनारे उसकी लाश खून से लतपथ छत विक्षत स्थिति में पड़ी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर आगे की आवश्यक कार्यवाई जुट गई । वहीं दूसरी घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है कूडुमकेला निवासी इवुत दास अपने पल्सर मोटरसायकल में सवार होकर धरमजयगढ मेला से वापस अपने गांव जा रहा था तभी सरिया नाला के पास मोड़ में अनियंत्रित होकर वहीं मौजूद लोहे के बिजली खंभे से टकरा गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी जिसे सूचना पर उपचार के लिए धर्मजयगढ़ हॉस्पिटल लाया गया था पर शायद हॉस्पिटल पहुँचाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी लिहाजा सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। इस तरह एक ही रात में सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत होने की ख़बर सामने आई है। बहरहाल धरमजयगढ़ पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रही है।