![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0201.jpg)
*गोढ़ी खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरी,गाय बैल बकरी समेत छः जानवरों की मौत,बाल बाल बचे चरवाहे*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़:– धरमजयगढ़ के कापू क्षेत्र में गोरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बैल बकरी समेत छः जानवरों की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना थाने में मवेशी मालिकों द्वारा दे दी गई है।
बता दें, मिली जानकारी अनुसार बीती कल शाम को गोढ़ी खुर्द गांव के निवासी रणबीर सिंह,धीरज राठिया अन्य एक साथियों के साथ बैल बकरी को चराने लेकर गये थे। वहीं करीब साढ़े पांच बजे हल्की बारिश हो रही थी। जिससे बकरी एवं गाय बैल बारिश से बचने हेतु पेड़ के नीचे चले गए। और वहीं अचानक बादल गरजने लगे, और देखते ही देखते आकाशीय बिजली गिरी जिसमें गाय बैल बकरी समेत छः जानवरों को अपने चपेट में ले लिया और मौके पर मौत हो गई। जिसकी सुचना तत्काल थाना को दी गई है। लेकिन गनीमत की बात तो यह रही कि मवेशी मालिकों को किसी भी तरह के नुकसान नहीं पहुंचा। फिलहाल घटना सुचना मिलने पर पुलिस घटना जांच पड़ताल कर रही है।