Uncategorized

*ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जामा मस्जिद में विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन!*

रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट

*@आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड कलेक्शन!*

*राजू यादव शिखर एक्सप्रेस न्यूज*:- आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पैगम्बर ए दो आलम सरवरे कायनात मोहम्मद मुस्तफा स.अ. व. के पैदाइश के मुबारक महीने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
जामा मस्जिद, रायगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन में मुस्लिम जमात के युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। रक्तदान शिविर में मुस्लिम समाज लड़कों के साथ- साथ लड़कियों ने भी हिस्सेदारी को सुनिश्चित किया।ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायगढ़ कमेटी का हौसला आफजाई की और खिदमते खल्क (मानव सेवा)में पाकीजा जज्बे के साथ शामिल हुए।रक्तदान शिविर प्रोग्राम में सदर शेख अतहर हुसैन ने बताया कि लोगों में भारी उत्साह है अधिक से अधिक लोग ब्लड डोनेट किये।यहां समाज के युवकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रक्तदान शिविर का मुख्य मकसद थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों तक पहुंचाने का है।
बता दें आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन की गई और ब्लड डोनेशन कैम्प का दूसरा वर्ष है। कमेटी थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों तक रक्त पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि ऐसे बच्चों की मदद की जा सके। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को लेकर खून की कमी को देखते हुए फाउंडेशन की पहल का समाज के लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में फाऊंडेशन के अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन, सचिव गुलाम रिजवान खान, जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष मो आवेश, गरीब नवाज मस्जिद के सदर शेख कलीमुल्लाह वारसी, हसन मनिहार, मो फरीद, वसीम मेमन, कलीम बख़्श, आरिफ हुसैन पार्षद, मो अखलाक खान, मो तनवीर, शेख उबैदुल्लाह, शेख नईम साबरी, गुलाम रहमान खान सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जनों का सराहनीय सहयोग इमदाद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!