लैलूंगा पत्रकार संघ ने स्व आशुतोष मिश्रा के प्रथम पुण्यतिथि पर किया श्रद्धासुमन अर्पित
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव के साथ हीरालाल कटिया की रिपोर्ट
लैलूंगा / पत्रकार साथी स्व.आशुतोष मिश्रा के प्रथम पुण्यतिथि पर लैलूंगा पत्रकार संघ ने श्रद्धासुमन अर्पित करते नम हुए आंखों से याद किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किये कार्यो को याद करते हए श्रद्धांजलि दी गई सर्व प्रथम स्व आशुतोष मिश्रा के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर कैंडल जला कर 2 मिनट का मौन धारण किया गया प्रथम पुण्यतिथि पर अग्रसेन चौक स्थित विश्राम गृह में सभा आयोजित की गई थी जिसमें पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पत्रकार संघ के *शतीस शुक्ला* ने चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आशुतोष मिश्रा कलम के धनी थे। पत्रकारिता जगत में उनकी कमी सदैव रहेगी उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में तमाम उतार चढ़ाव देखे।
उन्होंने पत्रकारिता करते हुए अखबार खुद से बाटने का काम किये है और पत्रकारिता क्षेत्र में एक अलग अलख जगाई थी समाजिक उत्थान से लेकर जनहितकारी मुद्दों को हमेशा अपने अखबारों में निष्पक्ष रूप से प्रकाशित करते थे आज स्व आशुतोष मिश्रा की कमी पुरे पत्रकार जगत को खल रही है। श्रद्धांजलि सभा मे पत्रकार संघ के नटवर निगानिया, बज्रदास महंत (भूकंप) कृष्णा जायसवाल ,वीरेंद्र शाह,हंश वर्मा,चंद्रदीप मित्तल,अभिषेक मिश्रा,कृष्णा सुरेश जायसवाल,संदीप राजपूत,पंकज गुप्ता मौजूद रहे।