![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221008-WA0014.jpg)
मिनी स्टेडियम में हुई छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक स्पर्धा में पहुंचे कलेक्टर और एसपी, खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन…!!
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से पारंपरिक खेलों को मिल रहा है बढ़ावा-कलेक्टर रानू साहू
शिखर एक्सप्रेस न्यूज रायगढ़:–, 7 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। इससे प्रदेश के पारंपरिक खेलों के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उक्त बातें कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल स्पर्धा के आयोजन में कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय खेलों से बच्चों को जोडऩे और बड़ों की पुरानी स्मृतियों को ताजा करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने गांव से लेकर प्रादेशिक स्तर तक इन खेलों के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक्स स्पर्धा आयोजित की है। इसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल पिट्ठूल, फुगड़ी, कबड्डी, खोखो, गिल्ली-डंडा जैसे 14 खेलों को शामिल किया गया है। इस दौरान उन्होंने स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने और जीतने की शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा की शरीर को फिट और स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए खेल सभी के लिए जरूरी है। इसमें पारंपरिक खेल से लोगों का विशेष जुड़ाव रहता है। इसी को देखते हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया गया है। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग पारंपरिक खेल स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा ने कहा कि पारंपरिक खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का यह सभी को अवसर मिला है, जो हमारे प्रदेश की पारंपरिक खेल गिल्ली-डंडा, भौरा, पिट्ठुल, दौड़, कबड्डी है। इन खेलों के भी बेहतर खिलाडिय़ों को अब पहचान मिलेगी। निगम आयुक्त संबित मिश्रा ने स्पर्धा के आयोजन की पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डो में वार्ड स्तर पर स्पर्धा हर रोज आयोजित की जाएंगी। इसमें चयनित खिलाडिय़ों को जोन स्तर में अपनी प्रतिभा दिखानी होगी। इसी तरह 11 जनवरी तक प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक स्पर्धा आयोजित होगी। इस दौरान वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 के लिए कबड्डी स्पर्धा करायी गई। इसमें टीम-बी विजयी रहा। मैच के पूर्व कलेक्टर श्रीमती साहू, एसपी अभिषेक मीणा, सीईओ अविनाश मिश्रा, कमिश्नर संबित मिश्रा सहित अधिकारियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके बाद स्पर्धा शुरू हुई। रोमांचक मैच में टीम-बी विजयी रहा। इसी तरह रस्सी खींच, 100 मीटर दौड़, पिट्ठूल, गिल्ली डंडा, भंवरा स्पर्धा भी आयोजित हुई। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन अगले स्तर के लिए किया गया। स्पर्धा आयोजन से लेकर समापन तक की जिम्मेदारी उपायुक्त सुतीक्षण यादव ने संभाली। इसी तरह कार्यालय अधीक्षक आर.एन.पटेल, वाहन विभाग लिपिक अनिल बाजपायी सहित सभी वार्ड के सहायक कर निरीक्षक, स्कूल के शिक्षक, स्टेडियम प्रभारी एवं सहायक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।