*ग्राम सभा मे नही पहुंचे अधिकारी ग्रामीण परेशान*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:-ग्रामीणों की समस्याओं को ग्राम स्तर पर ही हल करने व शासकीय कार्यो को पारदर्शिता पूर्वक आम जनता को बताने शासन द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है जहाँ पर अधिकारियों को पहुंचना होता है और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करना होता है. पर बलौदाबाजार जिला से लगे ग्राम पंचायत कोकड़ी में गांव व ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें गांव के ग्रामीण तो शामिल हुए लेकिन जिला प्रशासन का एक भी अधिकारी इस ग्राम सभा में नही पहुंचा जिस कारण ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ा जबकि राज्य की भूपेश सरकार भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत गांव ग्रामीणों तक पहुँच कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं पर जिले के अधिकारी अपने एसी वाले कमरों से निकलकर ग्रामीणों के पास पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करना सही नही समझ रहे है । जिससे ग्रामीण निराश तो हुए ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी नही हुआ।
वियो – आज बलौदाबाजार जिले ग्राम कोकडी़ के पंचायत भवन मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमे जिले के अधिकारी नही पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं हल नही हो सकी समस्याओं मे बहुत से लोग पेंशन नही मिलना, आवास योजना का लाभ नही मिलना , गौठान योजना का सही से संचालन नही हो पाना और अनेक तरह की समस्याओं को लेकर ग्रामसभा मे आये थे पर उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ जिससे वे निराश होकर लौट गये ।