सारंगढ़

*एसपी राजेश कुकरेजा के दिशानिर्देश पर सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही.. 5 सटोरियों को पकड़ा*

रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट

सारंगढ़:– नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़’ के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा सभी थाना / चौकी प्रभारियो को अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर लगातार य प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी कडे़ दिशानिर्देश जारी किये गये है। जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय चौधरी द्वारा सट्टा की कार्यवाही करते हुये पांच अलग-अलग प्रकरणों में जुमला रकम 5370 रू० जप्त की गई एवं आबकारी के दो प्रकरण की कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही से लग रहा है,सारंगढ़ मे गई बंद हो जाएगा अब सट्टा लगातार सट्टे पर एसपी के निर्देश को थाना प्रभारी अमल मे लाते हुवे जिस तरह ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैँ सट्टा अब लगभग बंद होने के कगार पर आ गयी है, आम जनता पुलिस की लगातार वाहवाही कर रहे हैँ जो की नवीन जिले के लिए एक अच्छा संकेत है

प्रकरण क्रमांक 01- मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम गुडेली में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी राज किशोर डेंजारे पिता धनीराम डेंजारे उम्र 43 वर्ष निवासी गुड़ेली के कब्जे से रकम 720 रू० जप्त की गई।

प्रकरण क्रमांक 02- मुखबीर सूचना के आधार पर गढ़चौक सारंगढ़ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी चंद्रशेखर देवांगन पित देवलाल देवांगन उम्र 32 वर्ष निवासी प्रतापगंज सारंगढ़ के कब्जे से रकम 1250 रू० जप्त की गई।

प्रकरण क्रमांक 03- मुखबीर सूचना के आधार पर गढ़चौक सारंगढ़ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी गोपाल सोनी पिता घुरुवा सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी गोडिहारी के कब्जे से रकम 750 रू० जप्त की गई।

प्रकरण क्रमांक 04- मुखबीर सूचना के आधार पर पचपेड़ी तालाब के पास में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी कैलाश देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 40 वर्ष सा० प्रतापगंज सारंगढ़ के कब्जे से रकम 1550 रू0 जप्त की गई।

प्रकरण क्रमांक 05- मुखबीर सूचना के आधार पर गोडिहारी चौक पास में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी अंगद पटेल पिता लोरो पटेल उम्र 35 वर्ष सा० गोडिहारी के

कब्जे से रकम 1100 रू० जप्त की गई।

प्रकरण क्रमांक 06- मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम कोतरी में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी शिव शंकर जांगड़े पिता गनपत उम्र 35 वर्ष सा० कोतरी के कब्जे से अवैध 03 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।

आरोपीयो के विरुद्ध सट्टा एवं आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है। भविष्य में भी अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में प्र०आर० धनेश्वर उरांव, टीकाराम खटकर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!