जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल को दी गई विदाई
बलौदा बाजार भाटापारा से मो शमीम खान की रिपोर्ट
आज दिनांक 07.10.2022 को सायं 05:00 बजे पुलिस कार्यालय सभा कक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीताम्बर पटेल का स्थानांतरण अभी हाल ही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल रायपुर के पद पर हुआ है। पीताम्बर पटेल दिनांक 10.08.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के रूप में पदभार ग्रहण किए थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा ने पीताम्बर पटेल द्वारा बलौदाबाजार पदस्थापना के दौरान किए गए *गुम बालक बालिकाओं की बरामदगी, अपराध निकाल, गंभीर मामलों में अपराधियों की धरपकड़, कानून व्यवस्था एवं वीवीआइपी ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्यों की सराहना करते* हुए भविष्य में उनकी योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दिया।
साथ ही कार्यक्रम में अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा, सुभाष दास एसडीओपी बलौदाबाजार, अनूप वाजपेई उप पुलिस अधीक्षक बलोदा बाजार, अमृत कुजुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा पीताम्बर पटेल के साथ किए गए कार्यों एवं अनुभवों को साझा किया गया। पीताम्बर पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में जिले में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण एवं समस्त साथी पुलिस स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, सूबेदार अशोक गिरी, जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।