*सुनील माहेश्वरी ने किया जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आए सभी मुस्लिम भाइयों का स्वागत किया*
भाटापारा:-जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का स्वागत सुनील माहेश्वरी द्वारा अपने भाटापारा निवास कार्यालय की सामने किया गया आज इस मौके पर सभी का गुलाब फूल लगाकर इस्तकबाल किया गया और आइसक्रीम की सेवा दी गई आज के जुलूस खास मौके पर सभी को अमन और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ वसंत भृगु, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक तिवारी, जिला संयुकत मंत्री संतोष सोनी, जिला कांग्रेस सचिव लक्ष्मी पांडे, गोपाल शर्मा नवीन बक्स, दीपक निर्मलकार, राजेन्द्र वर्मा, एल्डरमैन मुकेश साहू, पूर्व एल्डरमैन रसीद चौहान , संजय केशरवानी, अशोक साहू दारा, पार्षद दीपक निर्मलकर, आबिद खान, विनय जैन, प्रशांत गांधी ईश्वर सेन सहित महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला साहू कुमारी बाई साहू, शतरूपा वर्मा, निर्मला कोसले एल्डरमैन कुमारी जांगड़े दानी भाट, पूर्णिमा श्रीवास, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।