![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221014-WA0110-780x470.jpg)
*थाना सिमगा पुलिस द्वारा ग्राम तुलसी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार*
*आरोपी द्वारा अपने चिकन सेंटर मे अवैध रूप से छिपा कर रखा गया था शराब*
*आरोपी से ₹3850 कीमत मूल्य का कुल 35 पाव देशी मसाला शराब किया गया जप्त*
सिमगा:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में *थाना सिमगा पुलिस द्वारा निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है। इसी क्रम में *आज दिनांक 13.10.2022 को थाना सिमगा पुलिस टीम द्वारा ग्राम तुलसी में दबिश देकर अवैध रूप से अपने चिकन सेंटर मे शराब छुपाकर बिक्री करने वाले 01 शराब कोचिया* को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपी से ₹3850 कीमत मूल्य का कुल 35 पाव देशी मसाला शराब जप्त* किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी – खेमलाल निषाद पिता राधेश्याम निषाद उम्र 22 साल निवासी ग्राम तुलसी थाना सिमगा