![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221015-WA0130-780x470.jpg)
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार,सिमगा पुलिस की कार्यवाही
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
सिमगा:-सायबर सेल प्रभारी एवं स्टाफ के अवैध क्रिकेट सट्टा कार्यवाही हेतु रवाना होकर घटना स्थल MD बिरियानी सेंटर मेन रोड सिमगा में गवाह के रेड कार्यवाही किया दो व्यक्ति 01 ललीत देवांनग पिता तेजराम देवांगन उम्र 32 साल 02 भावेश देवांगन पिता रोमनाथ देवांगन उम्र 32 साल साकिनान वार्ड 03 शीतलापारा सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. उपस्थित मिले उनके कब्जे से मोबाईल फोन तीन नग व एक नग लेपटॉप को बरामद किया मोबाईल एवं लेपटॉप को चेक करने पर आरोपीगण द्वारा मिलकर कान्हा ऑनलाईन बुक प्रमोशन एड में ऑनलाईन साईड ग्रेंड एक्सचेंज, पावर एक्सचेंज, बैट फॉर विन, 99 डेली एक्सचेंज ऑनलाईन साईडो में विगत क्रिकेट मैच इंडिया साउथ अफ्रीका सीरिज, एशिया कप 20-20 कप सीरिज में क्रिकेट के प्रत्येक बाल, प्रत्येक रन में ऑन लाईन तरीके से तथा सोशल मीडिया मे माध्यम से रूपये पैसे का दाव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेलाना पाया गया मौके पर आरोपी 01. ललीत देवांनग पिता तेजराम देवांगन उम्र 32 साल से 01 एक नेवी ब्लू कलकर रेडमी मोबाईल कीमती 10,000 /- रूपये 2. एक सिल्वर कलर एचपी कम्पनी का लेपटॉप कीमती 20,000/-रूपये एवं आरोपी भावेश देवांगन पिता रोमनाथ देवांगन उम्र 32 साल से एक आसमानी नीला लकर का रियलमी कम्पनी का मोबाईल कीमती 9000/-रूपये 02. एक काला रंग का रेडमी कम्पनी का मोबाईल कीमती 8000/-रूपये कुल जुमला कीमती 47,000/- रूपये को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीगण 01 ललीत देवांनग पिता तेजराम देवांगन उम्र 32 साल 02 भावेश देवांगन पिता रोमनाथ देवांगन उम्र 32 साल साकिनान वार्ड 03 शीतलापारा सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. को दिनांक 14/10/2022 के क्रमश: 14.50, 14.55 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा तीन चार सौ ग्राहकों से लगभग 20 लाख रुपए का सट्टा में अपने माध्यम से पैसे लगाने की बात स्वीकार किए हैं। आरोपियों को पृथक से धारा 151 दंड प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।