![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221015-WA0155-780x470.jpg)
*रेलवे स्टेशन में लगने वाले कोच डिस्प्ले का अरुण छाबड़ा ने किया भूमि पूजन*
भाटापारा:-भाटापारा रेलवे स्टेशन में यात्रियों की बढ़ती शिकायत के बाद यात्रियों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए अब स्टेशन परिसर पर नया कोच डिस्प्ले लगने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसका भूमि पूजन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अरुण बंटी छाबड़ा ने डिल मशीन चला कर किया।विदित हो की लंबे समय से भाटापारा रेलवे स्टेशन का कोच डिस्प्ले बोर्ड खराब हो गया था, जिसके कारण रेल यात्रियों को अपना आरक्षित कोच खोजने ट्रेन आने के बाद मशक्कत का सामना करना पड़ता था और कई बार तो छोटी-छोटी घटनाएं भी ट्रेन में चढ़ने के दौरान यहां घट चुकी हैं। अनेकों बार ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों का भागम भाग के दौरान उनका सामान भी छूट चुका है। स्टेशन के सभी 4 प्रमुख प्लेटफार्म के कोच डिस्ले खराब होकर बंद होने की लगातार बढ़ती शिकायत और जनप्रतिनिधियों की बढ़ती नाराजगी और रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों के द्वारा बार-बार ध्यान आकर्षण कराए जाने के बाद रेलवे ने भाटापारा रेलवे स्टेशन के 4 प्रमुख पलेटफार्म में कोच डिस्प्ले लगाने का टेंडर निकाला और टेंडर स्वीकृत होने के पश्चात उसका वर्क आर्डर जारी कर दिया। वर्क आर्डर जारी होते ही संबंधित कार्य एजेंसी ने तत्काल इस दिशा में अपना कार्य प्रारंभ किया, जिसका भूमि पूजन रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अरुण बटी छाबड़ा ने किया। उन्होंने कहा कि कोच डिस्प्ले लगने का कार्य चालू हो गया है जिसका सीधा फायदा यहां के रेल यात्रियों को कुछ दिनों बाद मिलने लग जाएगा।