![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221015_211405-780x470.jpg)
Uncategorized
*मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा में मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा प्रदेश स्तरीय सतनाम चिंतन महासभा का आज आयोजन किया गया*
मस्तूरी से भवानी राय की रिपोर्ट
बिलासपुर – मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा में मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा प्रदेश स्तरीय सतनाम चिंतन महासभा का आज आयोजन किया गया
जिसमे प्रदेश भर के सतनामी समाज के लोग मौजूद रहें,इस भव्य महासभा का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगो में बाबा गुरु घासीदास के उपदेशों को बताया गया।सतनामी समाज के प्रवर्तक बाबा गुरुघासीदास जी के सत्य वचन ‘मानव मानव एक समान’ “सत्य ही मानव का आभूषण है” सत्य वचन को लोगो ने धारण करने किया
मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा आयोजित इस भव्य महासभा में हजारो की संख्या में सतनामी समाज के लोगो ने भव्य ज्योति कलश यात्रा निकाल कर लोगो को जागरूक किया, आयोजन में प्राचीन “पंथी”नित्य ने लोगो का मन मोह लिया आज पूरा गांव सतनाम के जयकारे से गूंज उठा
Shikhar express news Youtube