*स्वामी आत्मानंद स्कूल लवन अंग्रेजी माध्यम में फर्जी तरीके से कराये गये भर्ती*
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशारुप प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम से स्वामी आत्मानंद नाम स्कूल संचालित किया जा रहा है । इसी तर्ज पर बलौदाबाजार भाटापारा जिले के नगर पंचायत लवन मे अंग्रेजी माध्यम की स्वामी आत्मानंद स्कूल सत्र 2022 — 23 में कक्षा पहली से हायर सेकंडरी संचालित किया गया। जिसमें प्रवेश पाने के लिए नियम लागू किया गया कि पूर्व कक्षा में अंग्रेजी माध्यम में पढने वाले छात्र — छात्राओं आँनलाइन प्रक्रिया से फार्म की प्रक्रिया पूरी गयीं । सभी कक्षाओं के लिए 50 –50 सीटें निर्धारित किया गया था । सभी कक्षाओं के निर्धारित सीटों से अधिक आँनलाइन फार्म डाला गया था । फार्म की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात प्रात्र एवं अपात्र की सूची तैयार किया गया और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम लवन मे पात्र छात्रों प्रवेश प्रारंभ हुआ । जिसके अंतर्गत कक्षा पहली मे पात्रों की संख्या अधिक होने के कारण लाँटरी के माध्यम से प्रवेश लिया गया।
बाकी कक्षाओं में पात्रों की संख्या 50 से कम होने की वजह से लाँटरी निकालने की आवश्यकता नहीं पडी और इस तरह से कक्षा पहली से 09 वीं तक प्रवेश पूर्ण हुआ । स्वामी आत्मानंद लवन अंग्रेजी से कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा 09 तक की कक्षाओं मे पढ रहे बहुत से बच्चों के पालकों ने हिन्दी माध्यम मे पढ अपने बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद लवन मे प्रवेश दिलाने के लिए प्राइवेट अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से फर्जी अंकसूची एवं स्थानांतरण प्रमाण बनवाकर फर्जी तराके से प्रवेश लिया गया है ।
इस स्वामी आत्मानंद स्कूल लवन मे फर्जी तरीक़े से हुए भर्ती कराये पालको व फर्जी प्रमाण पत्र देने वाले स्कूलों पर कार्यवाही करने की शिकायत जिला कलेक्टर बलौदाबाजार एवं जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार एवं संबंधित विभाग मे किया गया है ।
कथन — हरिशंकर जोशी ( प्राचार्य – स्वामी आत्मानंद लवन)–
आँनलाइन किये गए आवेदन मेरे पास आया है , आवेदन के माध्यम के आधार पर प्रमाण पत्र की मूल प्रतियाँ सहित सत्यापन करने के पश्चात प्रवेश दिया गया है ।
कथन – सी.एस. ध्रुव (डी.ई.ओ. बलौदाबाजार भाटापारा )
हमे प्रर्याप्त मात्रा मे अंग्रेजी माध्यम के बच्चे मिल गये है , फर्जी प्रमाण पत्र देने वाले स्कूलों पर कार्यवाही किया जावेगा ।