*ग्राम खम्हरिया (मरदा) मे दीपदान महोत्सव मनाया गया।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को ग्राम पंचायत अमलीडीह के आश्रित ग्राम खम्हरिया (मरदा ) मे दीपावली में दीपोत्सव के शुभ अवसर पर दीपदान महोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्यानी देवी वर्मा (ओ.बी.नेत्री) ,विशिष्ट अतिथि प्रहलाद साहू (ओ.बी.सी.नेता),संतोष यादव, राजकुमार पात्रे अधिवक्ता ,राजकुमार पटेल जनपद अध्यक्ष पामगढ़ की उपस्थित मे पूरे गांव में पैदल यात्रा निकाली गई । इस दौरान होन हार व गांव सभी बच्चों को कापी ,पुस्तक, पेन जरूरत के सामान का वितरण और सेवाभावी युवती – महिलाओं का भी सम्मान किया गया । गांव के पुरुषों – महिलाओं , युवाओं , बुजुर्गों व बच्चों ने भी पद यात्रा मे भाग लिया और गांव मे स्वच्छता , नशा मुक्ति , शिक्षा पर पद यात्रा निकाली गई । दीपदान महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि माहत्मा गौतम बुद्ध ने सत्य की खोज कर अपने गृह ग्राम लौटने की खबर पाकर नगर में खुशी की लहर दौड़ पडी और अपनी इस खुशी को ब्यक्त के लिए पूरे नगरवासियों ने में दीप प्रज्वलित कर गले मिलकर खुशियां मनाई । इसके साथ ही समाज में ब्याप्त उच्च, नीच, भेद- भाव को मिटाने वाले महात्माओं को याद किया गया । जिसमें महात्मा गौतम बुद्ध, गुरु नानक देव, सम्राट अशोक, गुरु रविदास, गुरु घासीदास, गुरु कबीर दास, गुरु बालक दास, बिरसा मुंडा, संत गाडसे, स्वामी पेरियार, ज्योतिषा फूले, छत्रपति शाहू जी,बाबा साहब अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम, ललई यादव, रामस्वरूप वर्मा आदि महात्माओं ने समाज मे फैले उच्च, नीच, जाति वाद को मिटाया । इस दीपदान महोत्सव में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के अलावा ,इंजीनियर रवि रविंद्र, सुरेश कोसले ,ऋषि रत्नाकर ,धर्मेंद्र,आनंद कुर्रे, जीतेन्द्र, धर्मेंद्र अनंत ,सुरेंद्र बघेल, जगजीवन नवरंगे, भुनेश्वर मधुकर,कमलेश्वर मधुकर, भुषण मनहरे,आशीष सोनवानी, रोमन,एवं समस्त ग्रामवासी खम्हरिया (मरदा) उपस्थित रहे ।