*संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने पं बंगाल के शहरी विकास व नगरीय प्रशासन मंत्री फिरहाद हाकिमी एवं परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती से मिलकर तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रित किया*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू एवं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य शासन के प्रतिनिधि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के 23वें स्थापना दिवस पर 1 से 3 नवंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के शहरी विकास व नगरीय प्रशासन मंत्री फिरहाद हकीमी जी एवं परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ की आदिवासी कलाकृति भेंट करते हुए महोत्सव में शामिल होने आमंत्रित किया, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्होंने अपने राज्य का नृत्य दल भेजने की सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्ध संस्कृति, परंपरा व तीज-त्यौहारों की उन्हें विस्तार से जानकारी दी व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आदिवासी नृत्यों की धरोहर को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए छत्तीसगढ़ में तीसरे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ अन्य देशों के नर्तक दल भी शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल सरकार के शहरी विकास व नगरीय प्रशासन मंत्री फिरहाद हाकिमी ने छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है एवं उन्हें इस कार्य मे निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। इस अवसर पर पं बंगाल के अन्य विधायकगण, आईएफएस शशिकुमार एवं कसडोल विधायक की छोटी बहन सरोजनी साहू उपस्थित रहे।