*बोजिया में 9 दिवसीय कार्तिकेश्वर मेला का हुआ शुभारंभ, होंगे विविध कार्यक्रम*
शिखर एक्सप्रेस न्यूज जिला ब्युरो चीफ़ राजू यादव
धरमजयगढ़:– धरमजयगढ़ के छाल क्षेत्र के बोजिया में आज से कार्तिकेश्वर मेले का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि नीलांबर राठिया एवम ग्राम सरपंच मानमती राठिया तथा मेले के आयोजक समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे आपको बता दे की 9 दिवसीय इस मेले में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमे राज्य स्तर के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देने पहुचेंगे वहीं पूजन के पहले दिन भगवान कार्तिकेश्वर की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ।
कार्यक्रम को लेकर आयोजक समिति ने बताया की आज हुए मूर्ति स्थापना के पश्चात दूसरे दिन रामायण पाठ फिर इनामी सुवा नृत्य,इनामी डांस प्रतियोगिता,आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमे पुन्नी के चंदा लोककला मंच रायपुर के कलाकार चंपा निषाद और ननकी ठाकुर भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही विनोद शर्मा रायगढ़ के द्वारा एवर ग्रीन का कार्यक्रम भी आक