
लवन
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतान में निशुल्क साइकिल वितरण 40 छात्राओं को वितरण किया गया।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय दतान खैरा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 40 छात्राओं को निशुल्क का साइकिल दतान खैरा में छात्राओं को बांटी गई साईकिल वितरण किया गया छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए स्कूलों में साईकिल बांटी जा रही हैं साला प्रबंधक एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ठाकुर ने छात्र छात्राओं साईकिल वितरण किया गया
सहायक शिक्षक प्राचार्य चंद्र कुमार बन्छोर सहायक शिक्षक अनुस्वर यादव प्रकाश निर्मलकर शिक्षक गढ़ सभी उपस्थित रहे।
Shikhar express news Youtube