लवन

*किसान जोड़ों सम्मान यात्रा का उद्देश्य सरकार के जन हितैषी कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है रामविलासकिसान जोड़ों सम्मान यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत।*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन 13 नवम्बर को किसान जोड़ो सम्मान यात्रा बस्तर के दंतेवाड़ा जगदलपुर कोंडागांव कांकेर सहित कई ग्रामों का यात्रा कर 13 नवम्बर को धमतरी कुरूद पहुचा जहां कार्यक्रम की शुरुआत मां अंगार मोती गंगरेल मे पूजा अर्चना कर यात्रा प्रारंभ की गई। धमतरी के यात्रा मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी शामिल हुए। यहां किसान जोड़ों सम्मान यात्रा का स्थानीय किसान साथियों एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया ।

ततपश्चात किसान कांग्रेस का कारवा आगे बढ़ते हुए कुरूद के ग्राम अटग पहुंची जहां सभा का आयोजन किया गया।किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने उपस्थित जन सभा को संबोधित करते हुए इस यात्रा के उद्देश्य तथा राज्य सरकार के द्वारा आम जन मानस एवम किसान मजदूर के लिए किए गए जनकल्याण कारी कार्यों को विस्तार से बताया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश किसान कांग्रेस के पदाधिकारी हरमीस सिह भिलाई अभिषेक मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभारी महामंत्री जागेंद्र पांडेय महामंत्री राजेश पाण्डेय मुकेश चौधरी जिला अध्यक्ष धमतरी चंद्रहास जिला पंचायत सदस्य एवम किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुसुमलता साहू थानेश्वर तारक राजा दुर्गेश वर्मा सुभाष तिवारी पदमावती मानिकपुरी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। ऊक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी रज्जाक खान ने दी।
पद यात्रा मे शामिल हुए किसान कांग्रेस लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!