
*प्रदेश सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह हेतु आमंत्रित किये पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने आज रेस्ट हाउस लवन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल से मुलाकात कर दिनांक 27 नवंबर को जिला मुख्यालय बलोदा बाजार में आयोजित सतनामी समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में आने हेतु आमंत्रित किये, जिसे अग्रवाल ने सहर्ष स्वीकार कर आने हेतु अपनी सहमति दी।
आज के इस अवसर पर सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पी डी जहरीले सचिव प्रेमन प्रसाद धृतलहरे, कोषाध्यक्ष ज्योतिप्रकाश कुरे, संयुक्त सचिव होली राम बंजारे, संयोजक सुंदर सोनकर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुलोचना यादव,युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत यादव, मंडल अध्यक्ष विजय यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ,महामंत्री किसान मोर्चा पंकज अग्रवाल, युवा नेता सर्वेन्द्र साहू ,पार्षद गायेश्वर साहू भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष पदुम साहू, प्रेमलाल साहू नरेन्द्र साहू, रामनाथ यादव, श्रीदिलीप बंदे, पीयूष सिंघम , एस.कुमार , चूड़ामणि उपस्थित थे।