
बिजली विभाग के सुस्त रवैए के चलते 8 गयो की मृत्यु हो गई है
बिलासपुर/पचपेड़ी–ग्राम पंचायत चिल्हाटी में बिजली विभाग की लापरवाही से 8 गयो की मृत्यु हो गई है चिल्हाटी सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांवओ में तार खंभे से लटक रहे है मगर बिजली विभाग कोई ध्यान नहीं देता विजली विभाग में कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग अपने सुस्त रवैए के चलते गायों की जान गई है,वहीं ग्राम गोंडाडीह में भी घटना घट सकती है ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद भी गोडाडीह के खंभे से वायर चेंज नहीं कर रहे है।ग्राम चिल्हाटी में गयो की मृत्यु के बाद बाद बिजली विभाग द्वारा अपने बचाव में तत्काल वायर को चेंज किया गया है,इंजीनियर धुरु को कई बार फोन करने के बाद पहुंचे वही थाना पचपेड़ी श्रवण कुमार,जिला पंचायत सदस्य रामखेलावन पटेल,जनपद सभापति नरेंद्र नायक चिल्हाटी सरपंच विनोद पैकरा गयो के मालिक व भरी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।