![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221125_123121-1-780x470.jpg)
लवन
*कसडोल जनपद पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत कसडोल में अध्यक्ष के उपचुनाव में आज जनपद सदस्य सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित हुए । आपको बता दें की कसडोल जनपद पंचायत मे कुल 25 जनपद सदस्य हैं, जिसमे भाजपा का बहुत होने से पहले भाजपा का अध्यक्ष गौरी देवी निर्वाचित हुआ था लेकिन 10 मार्च 2022 कों अविश्वास प्रस्ताव से अध्यक्ष कों हटा दिया गया था l आज उसी जनपद अध्यक्ष पद के लिये उप चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमे भाजपा के समर्थित ईश्वर पटेल एवं कांग्रेस समर्थित सिद्धांत मिश्रा ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल किया, कुल 24 मत पड़े जिसमे सिद्धांत मिश्रा कों 13 मत एवं ईश्वर पटेल कों 9 मत प्राप्त हुआ, दो मत रिजेक्ट हो गया और एक जनपद सदस्य उपस्थित ही नहीं हुआ था l निर्वाचन जनपद पंचायत कसडोल व पीठासीन अधिकारी एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1996 के नियम 17 सिध्दांत मिश्रा को विधिपूर्वक निर्वाचित घोषित किए गए प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया ।
बाईट- 1 सिद्धान्त मिश्रा (नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष )
Shikhar express news Youtube