*पुलिस थाने के भीतर हुई चाकूबाजी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हुए घायल*
लवन /कसडोल ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्टबलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना के अंदर चाकूबाजी की घटना हो गई है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और जनपद सदस्य योगेश बंजारे पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में वे घायल हो गए हैं। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जनपद सदस्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हालांकि पुलिस ने थाना के भीतर घटना होने से इंकार किया है। मामले में घायल योगेश बंजारे ने बताया कि कल वह साढ़े 8 बजे के आसपास जा रहा था तो, नगर पंचायत के सामने भीड़ लगी थी। भीड़ की वजह से गाड़ी क्रास नहीं हो रही थी तो वहां मौजूद कुछ लड़कों ने गाली गलौच करना शुरु कर दिया। लड़कों के पास हथियार थे। थाना आकर टीआई को घटना की जानकारी दिया। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और पीछे से सिर पर किसी चीज से वार किए और चाकू मार दिए। योगेश के मुताबिक जिस दौरान घटना घटी उस वक्त टीआई सहित 10 से 12 पुलिस कर्मी मौजूद थे।इस पूरे मामले में एसएसपी दीपक कुमार झा ने बताया की थाना परिसर अंदर किसी भी प्रकार की चाकू मारने की घटना घटित नहीं हुई है। थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया हैं योगेश बंजारे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचा था। उस वक्त भी थाना के गेट के पास दोनों पार्टियों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ। चाकूबाजी की घटना को लेकर थाना कसडोल में विभिन्न धारा एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी आरोपियों की तलाश किया जा रहा है।