लवन

*शकुंतला साहू संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक कसडोल ने कसडोल विधानसभा के अंतिम छोर के गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट


लवन :- संसदीय सचिव शकुन्तला साहू कसडोल विधानसभा के विभिन्न गांव गोरधा, चरौदा (क), कोट, देवरीखुर्द, छेछर, देवरिकला में सघन दौरा कर चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल निराकरण की । क्षेत्र में लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं राशन कार्ड एवं पेंशन की समस्याएं सामने आई जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारी को तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देश की एवं अवगत कराने कहीं। उन्होंने ग्रामीणों की बिजली बिल की समस्या को संबंधित अधिकारियों के माध्यम से त्वरित हल की। साथ ही गली कांक्रीटीकरण, सड़क, पेयजल व दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्रायसिकल , स्वसहायता समूहों की समस्याओं का तत्काल निराकरण की व कुछ समस्याओं को शीघ्र ही दूर करने आश्वाशन दिया।

इस अवसर पर विधायक शकुन्तला साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी व लाभ लेने प्रेरित किया।उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित कर कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से गांव गरीब किसान के लिए काम कर रही है। अभी हमारी सरकार किसानों को उनकी उपज धान की वाजिब दाम 2640 रु क्विंटल दे रही है एवं पशु पालकों एवं ग्रामीणों से 2 रु किलो में गोबर खरीदी कर रही है , कृषि भूमिहीन मजदूरों को 7 हजार वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है,जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रही है। पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ एक पहला राज्य है जहां पर गोबर को भी खरीदी कर रही है और हमारे छत्तीसगढ़ में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

इस दौरान ग्रामीणों के मांग पर सामुदायिक भवन ,महामाया देवगुड़ी ,पेय जल हेतु बोर खनन ,गली कांक्रीटीकरण की सौगात दिये।इस अवसर पर सिद्धांत मिश्रा जनपद अध्यक्ष कसडोल, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा ,जिला सचिव मोहरसाय चेलक पार्षद रामखिलावन डहरिया, सेवती कैवर्त्य, ललिता यादव, विकास यादव, रोहित साहू,मुरारी धीवर, बरत साहू, बुटी साहू, लीलक साहू, जीतराम यादव, हरिराम कैवर्त्य, खीखराम वर्मा, अशोक पटेल, राजेश साहू, ,ईश्वर यादव ,गोविंद मिश्रा, ओमेश खूंटे,सीईओ हिमांशु वर्मा, तहशीलदार विवेक पटेल , बीईओ आर एल जायसवाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी ए एस चौहान, फ़ूड इंस्पेक्टर रामनारायण साहू , तोमर सर, के वी कोशले, विद्युत विभाग, साय कृषि,भूमिका यादव कृषि अधिकारी ,जनपद पंचायत के कर्मचारी एवं कृषि, विद्युत विभाग, उद्यानिकी विभाग, राजस्व, खाद्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं रामफल कैवर्त्य सरपंच गोरधा मोहतरा, केंवरा घृतलहरे सरपंच चरौदा (क), संगीता गोविंद साहू सरपंचजी कोट ग्रामीणजन एवं किसान मौजूद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!