
*आरक्षण महारैली में शामिल नहीं होगा सतनामी समाज*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन –काँग्रेस पार्टी के द्वारा आज आरक्षण महारैली में हमारे सतनामी समाज एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोग रैली मे शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।
हमारा समाज आरक्षण के किसी समाज के आरक्षण का विरोधी नहीं हैं पर सिर्फ अनुसूचित जाति के हैं जिसका हमारे समाज प्रमुखो ने 10 साल के लम्बी लडाई लडकर हाईकोर्ट से जीत कर अपना हक पाया है उसे भुपेंद बघेल ने 16 प्रतिशत से 13 प्रतिशत कर दिया।कांग्रेस ने 2018 विधानसभा चुनाव मे अपने घोषणा पत्र यह बात कही थी कि हमारी सरकार बनते ही हम 16% आरक्षण देंगे और अनुसूचित जाति सम्मेलन 2019 इंडोर स्टेडियम रायपुर में अनुसूचित जाति का सम्मेलन करा कर मुख्यमंत्री द्वारा की अनुसूचित जाति का आरक्षण को बहुत ही जल्द 16 प्रतिशत किया जाएगा। कांग्रेस के सत्ताशीन सरकार अनुसूचित जाति को ऐसा कोई ऐसे लाभ यह समाज विशेष कोई कार्य नहीं किए और हमारे ही 16 प्रतिशत पर फिर आरक्षण को काटकर हमें ही रैली में शामिल होने का पत्र लिखे थे जिसका जवाब हमारे समाज प्रमुख द्वारा दे दिया गया है।