
*गिरिश मधुकर एवं थल साव साहू बने नोटरीकर्ता*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — लवन तहसील में गिरिश मधुकर एवं थल साव साहू नोटरी अधिवक्ता नियुक्त किया गया । नोटरी एक प्रकार का किसी भी डोक्युमेंट को सत्यापित करता है। नोटरी वकील जिसे केंद्र सरकार या राज्य सरकार ने नोटरी एक्ट के तहत नियुक्त करता है। केंद्र सरकार हमारे भारत के किसी भी कोने में नोटरी की नियुक्ति कर सकती है। इसके अलावा राज्य सरकार अपने राज्य में किसी भी जगह नोटरी को नियुक्त कर सकती है। हमारे जीवन में हमारे पास कई ऐसे कार्य है, जिनके लिए नोटरी की जरूरत होती है, जैसा कि घर का किराया अनुबंध (अनुबंध शब्द का अर्थ है, बंध या सातत्य अथवा संबंध जोड़नेवाला) प्राप्त करना, या नाम में संशोधन के लिए शपथ पत्र प्राप्त करना या घर, दुकान या किसी अन्य जमीनों के कागजात का सत्यापन कराने की आवश्यकता होती है, तो ऐसे में नोटरी की जरूरत होती है। जो अलग अलग प्रकार के सरकारी डोक्युमेंट पत्रों पर दस्तावेजों ऐसे कई प्रमाण पत्रों पर नोटरी के रूप में लगता है। नोटरी करने का हक़ सरकार द्वारा एक व्यक्ति को अधिकार दिया जाता है जो हर एक राज्य में कोर्ट, कचहरी के लिए नोकरी में भर्ती किया जाता है, और जो वकील दस्तावेज में नोटरी करता है उसे नोटरी वकील के नाम से जाना जाता है। नोटरी वकील का कार्य कोर्ट,
कचहरी या फिर तहसील आदि के लिए होता हैं । राज्य और देश में कई प्रकार के ऐसे दस्तावेज होते है ।जिसे प्रमाणित करता अनिवार्य होता है । नोटरी एक प्रकार की दस्तावेज को प्रमाणित करने का मुहर होता है। जिसके माध्यम से
वकील नोटरी करके उस दस्तावेज को प्रमाणित करते है । लवन तहसील को दो नोटरी वकील मिल जाने से लवन तहसील क्षेत्र लोगों को दस्तावेजों को प्रमाणित कराने के लिए अब भटकना नहीं पडेगा और न ही नोटरी के लिए कसडोल या बलौदाबाजार जाना नहीं पडेगा । गिरिश मधुकर एवं थल साव साहू के नोटरी वकील बनने पर रामलाल केंवट अधिवक्ता, भानुप्रताप रात्रे अधिवक्ता , गोपाल प्रसाद साहू अधिवक्ता , हितेश्वर , पुरुषोत्तम बघेल, दानी यादव, भास्कर साहू, संतोष साहू,ओमप्रकाश साहू स्टाम्प वेंडर, अनुप कुमार मिश्रा स्टाम्प वेंडर, नागेश्वर कन्नौजे, स्टाम्प वेंडर, प्रकाश बार्वे स्टाम्प वेंडर ,मीडिया प्रतिनिधि , गुलेश्वर वर्मा, नागेश्वर वर्मा आदि लोगो ने नोटरी वकील बनने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।
