
भाटापारा
*सट्टा पट्टी खिलाते एक आरोपी गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
*आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज व नगदी रकम 2100/-रुपये किया गया जप्त*
भाटापारा:-वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में, आज दिनांक 01.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर अभियुक्त बेदराम चक्रधारी पिता तिहारू चक्रधारी उम्र 29 वर्ष ग्राम सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज, पेन एवं नगदी 2100 रुपया को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 558/2022 धारा 4 क जुआ अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया!
संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक भूखंड वर्मा, आरक्षक गौरी शंकर कश्यप का विशेष योगदान रहा
Shikhar express news Youtube