Uncategorized

*नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा कोड़ासिया हाईस्कूल मैदान में संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*

रायगढ़ जिला ब्युरो राजू यादव की रिपोर्ट

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे एवं लेखापाल राहुल गोस्वामी निर्देशानुसार एवं लैलूंगा विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान एवं चंदन पटेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोडा़सिया के कोटवार एवं लैलूंगा ब्लाक के कोटवार संघ के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम मंच के संचालक मनोहर चौहान द्वारा लैलूंगा विकासखण्ड के कोड़ासिया हाईस्कूल मैदान में

संकुल स्तरीय एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा लैलूंगा के पूर्व विधायक हृदय राम राठिया,बी.डी.सी अल्का बेहरा, ग्राम राजपुर के सरपंच नकुल साय, ग्राम कोड़ासिया के उपसरपंच संसारो बंजारा, ग्राम कोड़ासिया के डाक विभाग से खगेश्वर चौहान एवं पंच गण उपस्थित रहे अधिवक्ता अभय पटेल, उपस्वास्थ्य केंद्र पदाधिकारी कोड़ासिया,कोड़ासिया हाईस्कूल के प्राचार्य एन. तिर्की सर,पीटीआई सर प्रफुल्ल एक्का सर, डिलेश्वर सिंग सर, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक महेश्वर पैंकरा, प्रथामिक शाला के प्रधान पाठक हनिफ परविन्द सर,‌ स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में फूल- माला नारियल, अगरबत्ती, आरती करके खेल-कूद का उद्घाटन करके सभी अतिथियों का स्वागत माला- गुलदस्ता देकर किया गया। देवनाबाई कोडा़सिया हाईस्कूल भृत्य, कार्यकर्ता एवं लैबटेक्नीशियन देवलाल चौहान,विजयी युवती मंडल के अध्यक्ष रीना चौहान, नवदीप युवा मंडल के अध्यक्ष राजेश चौहान, सचिव सुनिल नाग, नूतन सिदार, अनुज यादव, जागरूक युवा मंडल के सचिव संनतनु मांझी,सभी सम्माननीय मुख्य अतिथि के गरिमाही उपस्थिति में यह कार्यक्रम को सफल पूर्वक आयोजन किया गया।जिसमें एकदिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, 100 मीटर रेस का आयोजन रखा गया था। जिसमें कबड्डी में 5 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर सरडेगा, द्वितीय स्थान पर राजपुर तृतीय स्थान पर सुकवास,खो-खो में प्रथम स्थान पर फरसाकानी, दिव्तीय स्थान पर कोडा़सिया तृतीय स्थान पर लभनीपारा, 100 मीटर रेस में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर शनि सिदार द्वितीय स्थान पर विद्याधर नायक पर तृतीय स्थान पर प्रांजल भगत रहे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांन्ज मेडल संकुल स्तरीय शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माननीय श्री हृदय राम राठिया एवं बी.डी. सी अल्का बेहरा जी के हाथों,मेडल, शिल्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए हमारे विशिष्ट अतिथि ह्रदय राम राठिया खिलाड़ियों का हर्षवर्धन करते हुए खेल-खिलाड़ी जिंदाबाद का नारा लगाया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्वल्पाहार एवं खिलाड़ियों को भोजन देकर रमेश चौहान एवं चंदन पटेल खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा। ऐसी ही जीवन में आगे तत्पर बढ़ते रहे। अंत में सभी खेल-खिलाड़ी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए समाप्ति घोषणा की गई।

कार्यक्रम के संचालक एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन लैलूंगा ब्लाक के प्रभारी रमेश चौहान,चंदन पटेल के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!