![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230105-WA0182-780x470.jpg)
*घरघोड़ा में अग्रवाल संगठन की युवा इकाई का गठन*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
मुकेश मित्तल अध्यक्ष सचिव पद संतोष तो कोष सम्हालेंगे विष्णु तायल
घरघोड़ा प्रांतीय अग्रवाल संगठन अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल चेयरमेन अशोक अग्रवाल व युवा संगठन अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया की सहमति से घरघोड़ा में अग्रवाल संगठन की युवा इकाई सर्वसम्मति से गठित की गई जिसके मुकेश मित्तल गोलू अध्यक्ष सचिव संतोष अग्रवाल व उपाध्यक्ष द्वव विवेक व भावेश नियुक्त हुए वही सहसचिव उमेश मित्तल व मीडिया प्रभार सम्हालेंगे। कार्यकारणी सदस्य के रूप में प्रियांश तायल निखिल मित्तल विकास अग्रवाल को रखा गया है।अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने छग प्रांतीय अग्रवाल संगठन युवा अग्रवाल संगठन व प्रचार प्रसार सचिव कमल मित्तल का आभार ब्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि अग्रसेन जी के सिध्दांतो ओर आदर्श पर चलते हुए सभी सदस्यों के सहयोग व सक्रियता से युवा अग्रवाल संगठन घरघोड़ा इकाई की प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान बनाने में कोई कसर नही रखेगे।