लैलूंगा साधना न्यूज़ के सवांददाता चंद्रशेखर जायसवाल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया समानित…
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
“दो दूनी चार खुशियां अपार” कार्यक्रम में शिरकत किये छत्तीसगढ़ के मुख्या…
होटल वी डब्ल्यू कैन्यन रायपुर में किया गया आयोजन….
रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल वी डब्ल्यू कैन्यन में आयोजित कार्यक्रम दो दूनी चार खुशियां अपार का प्रेजन्टसन साधना न्यूज़ चैनल हेड संपादक R.K. गांधी द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल मुख़्य अतिथि के रूप में गरीमामय उपस्थित रहे। वही साथ मे छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव , शिछा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,के गरीमामय उपस्थित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, बस्तर डिविजन हेड अर्जून पांडेय द्वारा साधना न्यूज़ के सभी सवांददाता को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। जिसमे लैलूंगा साधना न्यूज़ के सवांददाता
चंद्रशेखर जायसवाल को जनसरोकार की न्यूज़ को टीबी के माध्यम से सरकार एवं जन जन तक पहुचाने, और देश के चौथे स्तंभ पत्रकार जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चंद्रशेखर जायसवाल को अपने हाथों से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किये। आने वाले समय मे औऱ अच्छे से काम करने के लिए प्रोसाहित किए।
दो दूनी चार खुशिया अपार के कार्यक्रम के माध्यम से शासन के चार वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जनताओं को हार्दिक शुभकामनाएं के साथ बधाई दी।