थाना सिमगा -जन जागरण एवं यातायात नियमों के बारे में जगरूकता बढाने हेतु निकाली गई बाईक रैली आम जनो को हेलमेट लगाने की दी गई नसीहत
यातायात शाखा सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा के द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 17.012023 तक यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके परिपेक्ष्य में दिनांक 11.01.2023 को सुबह 10:00 बजे यातायात शाखा सिमगा में यातायात सप्ताह का शुभारंभ निरीक्षक थाना प्रभारी अमीत कुमार तिवारी की उपस्थित में किया गया है इस दौरान सिमगा नगर के गणमान्य नागरिको को यातायात शाखा में बुलाया गया था एवं आम लोगो में यातायात नियमों का पालन करने एवं मोटर सायकल चलाते समय हेलमेंट उपयोग कें लाने तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट बाधाने आदि विषयो में चर्चा कर सभी उपस्थित लोगो को जानकारी दिया गया है।
इस कार्यक्रम में सिमगा से जगमोहन मारकण्डेय, हिरेन्द्र कोसले, प्रशांत तिवारी (एडवोकेट)] ओम प्रकाश शर्मा, योगेश चंद्राकर राकेश श्रीकम, सीटु जैन, रिंकु लाल मनोज टोंडे (पत्रकार गण) , विरेन्द्र कोसले, सुर्यकांत ताम्रकर, बंसंत आडिल (पार्षद) एवं अन्य लोगो की गरिमामयी उपस्थिति रही है।
इनके आलावा उक्त कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सिमगा सउनि जनक राम यादव, सउनि मनोहर सिह राजपुत, प्रआर चन्द्रभान पाण्डये, प्रवीण पाण्डेय, प्रआर प्रदीप कुमार शुक्ला, रामनारायण वर्मा महिला प्रआर जागेश्वरी वर्मा, आरक्षक राजू सिह, वीरेन्द्र सिह, बबलू साहू वीरेन्द्र महिलागें, देवानंद धृतलहरे, धर्मेन्द्र यादव उपस्थित रहे है।