![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230111-WA0125-780x470.jpg)
भूपेश सरकार में विकास तेज़ी से हो रहा है- गिरीश देवांगन
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/img-20230111-wa01262643493672288109912-1024x580.jpg)
भाटापारा-मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के आमंत्रण पर भाटापारा पहुँचे मुख्यातिथि के रूप में खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन ने नगर के सुभाष बाज़ार कार्यालय में पेंशनर संघ द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह,आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साड़ी वितरण कर तथा पूर्व सेनिको को शाल और श्रिफल देकर सम्मान किया,इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर,श्रम विभाग छःग के सदस्य आलोक मिश्रा उपस्तिथ थे,
संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पटेल की माँग पर भवन के विस्तार हेतु ५ लाख रुपये नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता से अपने अध्यक्ष मद से देने का निवेदन किया इस पर उपस्तिथ लोगों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया,सिमगा ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र मनोहरा और बनसांकरा में मुख्यातिथि के रूप में नवीन खाद गोदामका भूमिपूजन कर किसानो को विकास की सोगात दी साथ ही नव निर्मित खाद गोदाम का लोकार्पण भी किया गया उपरोक्त दोनो कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,विशेष अतिथि श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने की,इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में उपस्तिथ किसानो को सम्बोधित करते गिरीश देवाँगन ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में पूरे प्रदेश में विकास की गति में तेज़ी आयी है चाहे किसानो के हितार्थ योजनाओं,मज़दूरों के हितार्थ योजनाओं,महिलाओं के हितार्थ,युवाओं के हितार्थ योजनाओं को धरती पर अमलिजामा पहनाया जा रहा है,भाटापारा मंडी क्षेत्र के अंतर्गत अनेक गाँवों के धान उपार्जन केंद्रो में किसान भवन,किसान कुटीर,खाद गोदाम,बोर खनन्न कर पम्प हाउस का निर्माण,समतलीकरण कर कार्य,बाउंड्री वाल का निर्माण जैसे किसानो के हितार्थ विकास के कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषिमंत्री रविंद्र चोबे की मँशा के अनुरूप भाटापारा कृषि ऊपज मंडी के विकास निधि से स्वीकृत कराया जा रहा है इसके लिए मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा अपनी सिमिति के सभी पदाधिकारियों के साथ लगातार सक्रिय रह कर ग्रामीण क्षेत्रों में आवस्यकता अनुसार कार्य कर रहे है,भूपेश सरकार की जंकल्यानकारी योजनाओं का प्रचार पसार भी लगातार किया जा रहा है,येसे विकास के कार्य से ही जनता जनार्डन का हित सुनिस्चित होता है,
गिरीश देवाँगन ने आगे कहा की भूपेश सरकार में प्रदेश में २साल करोना काल के बाद भी हमारी सरकार विकास की दिशा में आगे है,सरकार के चार साल के कार्यकाल में शिक्षा,कृषि,स्वास्थ,बिजली बिल हाफ़,गोबर ख़रीदी,छत्तीसगडिया खेल कूद,परम्परा और तीज त्योहार को हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है सभी उपतिथ लोगों को नव वर्ष की बधाई देते कार्यक्रम के आयोजकों को गरिमायुक्त कार्यक्रम हेतुधन्यवाद ज्ञापित मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया,
कार्यक्रम में पूर्व विधायक चैतराम साहू,किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामबिलास साहू,ब्लॉक अध्यक्ष के के नायक,ज़िला पंचायत सदस्य रमेश धृतलहरे,अभिनव यदु,मंडी उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू,श्रीमती देवकुवर साहू, श्रीमति ममता ठाकुर,इंद्र साव,इस्वर सिंह ठाकुर,अरुण यादव,लखन वर्मा,कुबेर यदु,शेली भाटिया,भोगनरायान सिंह,चंदू साहू,दिनबंधु शर्मा,हीरेंद्र कोशले,ब्रिजकिशोर अग्रवाल,रेवा परपायनी,विक्की ठाकुर,वेभव केशरवानी,मोहन साहू,सहित किसान कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्तिथ थे,