बलौदा बाजार


*शासी परिषद की बैठक संपन्न*


बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान

2022-23 के संसोधित कार्य योजना के लिए 120 करोड़ से बढ़ाकर 160 करोड़ रूपये एवं 2023-24 कार्ययोजना के लिए 50 करोड़ अनुमोदित

बलौदाबाजार,11 जनवरी 2023/ कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी परिषद की बैठक आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।जिसमें 2020-23 संसोधित कार्य योजना के लिए 120 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 160 करोड़ रूपए एवं 2023-24 कार्ययोजना के लिए 50 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया गया है। जिसमें 2023-24 के कार्य योजना अन्तर्गत प्राथमिक सेक्टर में 30 करोड़ 2 लाख एवं अन्य सेक्टर के लिए 19 करोड़ 98 लाख के कार्य शामिल है। इसके साथ ही बैठक में जिला विभाजन के बाद खनन प्रभावित गांवों की संख्या 85 से घटकर 76 गांव हो गया है। उक्त 9 गांव अब सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड बिलाईगढ़ में शामिल है। उक्त बैठक में सांसद जांजगीर चाँपा गुहाराम अजगले,संसदीय सचिव एवं संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू,विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा,पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक जनक राम वर्मा,सदस्य गण सीमा वर्मा,संजय साहू,ईश्वर साहू, सुनील भतपहरी,लता ध्रुव अन्य गणमान्य सदस्य गण सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!