![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230111-WA0118-485x470.jpg)
लवन पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध के लगातार करवाई जारी दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन पुलिस द्वारा अवैध शराब धंधे में संलिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से अपराधी है दहशत में
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/gridart_20230111_2034258315751227478440231968-1024x1024.jpg)
*अवैध शराब के मामले में दो आरोपी से कुल 20 लीटर महुआ शराब कीमती 4000/- जप्त किया गया *
लवन :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं उ पु अ मुख्यालय अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 11.01.23 को विशेष अभियान चलाया गया एवं टीम गठित कर कार्यवाही की गई,
पहल मामले में मुखबिर सूचना पर आरोपी सुबे लाल महिलांगे के घर आंगन में रेड कार्रवाई करने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद झोला में 50 नग झिल्ली में भरा देसी महुआ शराब प्रत्येक में 200- 200ml कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2000 को बरामद कर जप्त किया गया,
दूसरे मामले में मुखबिर सूचना पर आरोपी प्रहलाद वर्मा के घर बाड़ी ग्राम बगबुडा में रेड कार्रवाई करने पर आरोपी के कब्जे से एक कपड़े के थैले में 50 नग झिल्ली में भरा देसी महुआ शराब प्रत्येक में 200- 200ml कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2000 को बरामद कर जप्त किया गया
दोनों मामलों में दोनों आरोपी गण के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजने कार्रवाई की जा रही है!
आरोपियों के नाम
अपराध क्रमांक 00/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट
नाम आरोपी- सुबे लाल महिलांगे पिता चंद्रा महिलांगे उम्र 60 वर्ष निवासी मरदा चौकी लवन
अपराध क्रमांक 00/23 धारा 34(2) आपकारी एक्ट
(1) नाम आरोपी – प्रहलाद वर्मा सीता बालाराम वर्मा उम्र 43 वर्ष निवासी बगबुड़ा चौकी लवन
उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक निरंजन प्रसाद सेन, परमानंद रथ्, अजय अंचल भारत भूषण पठारी आरक्षक रवि सिदार, पल्लव सिंह, राकेश पाटले, रवि ध्रुव का विशेष योगदान रहा।