लवन

एमएलए ट्रॉफी समापन समारोह में पहुंची संसदीय सचिव शकुन्तला साहू

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट


लवन:- एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता धाराशिव में लाहोद इलेवन की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया, जबकि सूढ़ेलि की टीम उपविजेता रही। संसदीय सचिव व विधायक शकुन्तला साहू ने विजेता टीम को पचास हजार रूपए व शील्ड तथा उपविजेता टीम को पच्चीस हजार रूपए व शील्ड प्रदान किया। अमलकुंडा की टीम तृतीय पुरस्कार की हकदार रही जिसे ग्यारह हजार व ट्राफी प्रदाय की गई। सूढ़ेली से विजय भारद्वाज को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया। धाराशिव हाईस्कूल के मैदान मे एमएलए ट्राॅफी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच मंगलवार को खेला गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक शकुन्तला साहू मौजूद रही। फायनल मैच लाहोद और सूढ़ेलि के बीच खेला गया।

लाहोद की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आखरी बाल तक चले रोमांचक मैच में सूढ़ेली की टीम को हराकर कर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस आयोजन की खासियत यह रही कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत संसदीय सचिव व युवा विधायक युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रेरित करते नजर आए और आयोजन का यह चौथा वर्ष रहा जिसमे विधायक जी का प्रत्यक्ष सहयोग मिलता रहा है। उपस्थित लोगों को विधायक ने सम्बोधित किया और कहा कि – आज दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया । सभी को बधाई ऐसे आयोजन होता रहे और हमे आप सब के बीच आने का मौका मिलता रहे। प्रतियोगिता में चाहे कोई भी जीते,जीत दर्शकों की होनी चाहिए।उन्हे एक बेहतर मुकाबला प्रतियोगिता में देखने को मिलना चाहिए और आज फाइनल मैच में देखने को मिला। आप सबका आशीर्वाद हमेशा कांग्रेस पार्टी पर बना रहे।
आयोजन के सभी दिन मैदान दर्शकों से खचा खचा भरा रहा विशेषकर फाइनल के दिन सैकड़ो की भीड़ उपस्थित रही। कार्यक्रम में परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, शैलेंद्र बंजारे जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बलौदाबाजार, सुनील साहू जिलाध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैंदा, बंसी चेलक सरपंच धाराशिव, मनोज बघेल, नंदू बघेल, उमेश रात्रे, अमितेश चंद्राकर, डेविड साहू कप्तान लाहोद क्रिकेट टीम, योगेश साहू, नरेंद्र डहरिया सरपंच ग्राम पंचायत कारी,देवेंद्र साहू, जयप्रकाश सोनवानी, विमल साहू संयुक्त महामंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस बलौदाबाजार, किरण यादव विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस कसडोल ,मनबोधन टंडन स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनआयोजन समिति के साथ बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!