लवन

*सतनामी समाज के योग्य युवक – युवती का परिचय सम्मेलन 22 जनवरी को बलौदाबाजार में*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन – सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति जिला बलौदाबाजार भाटापारा के तत्वाधान में 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को महंत नयन दास स्मृति स्थल गार्डन चौक बलौदाबाजार में सुबह 10:00 बजे से सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन किया गया है। जिला महासचिव सुशील बंजारे ने बताया कि सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के द्वारा पिछले 9 वर्षों से बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में सतनामी समाज के योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम करवाते आ रहे हैं। इस संस्था का उद्देश्य समय व खर्च की बचत करना है। एक ही छत के नीचे एक ही मंच में अपना मनचाहा जीवनसाथी चुनने का अवसर मिलता है इससे परिवार वालों को भी घर बैठे रिश्ता जोड़ने में आसानी होती है।वही सुशील बंजारे ने आगे उल्लेख करते हुए बताया कि समिति के कुछ नियम बनाया गया है जिसमे युवक का उम्र 21 वर्ष और युवती का उम्र 18 वर्ष हो चुके होने पर ही परिचय सम्मेलन में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को अपने परिजन के बिना कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रतिभागियों को पंजीयन के लिए हाल ही में खींची गई दो रंगीन फोटो वह 300 रुपए सहयोग राशि निर्धारित रखी गई है। अग्रिम पंजीयन के लिए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरोत्तम बघेल,उपाध्यक्ष विनोद चेलक, देवनारायण बांधे, कांति मनहरे, रुखमणी तेहरवंश,महासचिव सुशील बंजारे,सहसचिव बनवारी बार्वे,कोषाध्यक्ष ध्रुव प्रहलाद मिरी,मीडिया प्रभारी हीरेंद्र कोसले, प्रवक्ता बद्री प्रसाद टंडन, वही बलौदाबाजार में राजेश कुर्रे,विजय बांधे, शत्रुहन लाल बंजारे,शांतिलाल पात्रे, सहदेव जोशी,गणेश बघेल,देवेंद्र बंजारे,उमेना डहरिया,अशोक मांडले, भाटापारा में मोहन बांधे, ओमप्रकाश रात्रे,टेकराम मिरी,आसाराम अनंत, सिमगा में जितेंद्र बंजारे जित्तू ,रेमन अनंत, उमा अनंत, तिजकुमार जनस्वामी, पलारी में ललित घृतलहरे, महेश जांगड़े ,चरणदास तेहरवंश ,लेखराम गनहरे, खुशबू बंजारे, सुरजा चेलक, संडी में मोहन राय ,नीलकमल आजाद ,कृष्णा आजाद, नुलेश्वरी बंजारे, लवन में मनेजर डहरिया, धर्मेंद्र खूंटे ,विजय गोयल, किशोर नवरंगे,कसडोल में गुहाराम घृतलहरे, फागुराम मांडले, रामकुमार मिरी,रोशन प्रेमी,आदि लोगों के पास अग्रिम पंजीयन के लिए संपर्क कर सकते हैं ।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुर्रे ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!