छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ धरमजयगढ़ के द्वारा आज नगर के मंगल भवन में नवपदोंन्नत प्रधान पाठक सम्मान समारोह का आयोजन
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ धरमजयगढ़ के द्वारा आज नगर के मंगल भवन में नवपदोंनत प्रधान पाठक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए साथ ही प्रदेश से आय हुए प्रदेश अध्यक्ष भी इस खास मौके पर उपस्थित रहे।इसके अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया जिसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी पद्दोन्नत सहायक शिक्षको को सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया इस दौरान फेडरेशन के सभी शिक्षको ने एक स्वर में वेतन विसंगति की मांग को विधायक के समक्ष रखा वहीं विधायक राठिया ने भी उनकी मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने और जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया