चिचिरदा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदू
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- आज लवन ब्लाक के ग्राम पंचायत चिचिरदा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रायपुर एवं जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु जी के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहे ग्राम पंचायत चिचिरदा के खिलाड़ियों को 11111 रुपये एवं शिल्ड मुख्य अतिथि परमेश्वर यदु जी के द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में शामिल हुए रामलाल पैकरा सरपंच ग्राम पंचायत चिचिरदा के द्वारा, द्वितीय विजेता ग्राम पंचायत सुढे़ला के खिलाड़ियों को 8888 रुपये एवं शिल्ड दिया गया, तृतीय विजेता ग्राम पंचायत भिलौनी के खिलाड़ियों को 5555 रुपये एवं शिल्ड दिया गया, एवं चतुर्थ विजेता ग्राम पंचायत सरखोर खिलाड़ियों को 2222रूपये एवं शिल्ड दिया गया, कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन वर्मा युवा कांग्रेस नेता लवन, कमल यादव, विनय निषाद, समस्त क्रिकेट खिलाड़ी गण, समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता , एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहे।