लवन

ग्राम सकरी (प) में आयोजित राजिम जयंती समारोह में शामिल हुए नगर साहू संघ अध्यक्ष गोपी साहू

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन:- कसडोल विधानसभा अंतर्गत पलारी ब्लॉक के ग्राम सकरी में आयोजित भक्त तेलिन माता राजिम के जन्म जयंती समारोह में जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री व नगर साहू संघ अध्यक्ष गोपी साहू * शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अतिथियों के साथ तेली कुल गौरव राजिम माता जी के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर आशीर्वाद लिया। और अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे समाज के लिए बड़े गौरव का दिन है जो हम अपने आराध्य देवी का जन्म जयंती आपसी स्नेह व सद्भाव के साथ मना रहे है। तेलिन माता तेल बेचकर इस बाहुल्य समाज को आगे बढ़ाया उन्होंने हमारे समाज को प्रेम धैर्य और विश्वास के साथ जीने की राह दिखाई।हम सभी तेलिन माता के आदर्शों पर चलकर हमारे समाज को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम को कोषाध्यक्ष जगदीश साहू व परिक्षेत्र अध्यक्ष मनहरण साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन तहसील साहू संघ सचिव महेंद्र मोनू साहू ने किया। उक्त पुनीत अवसर पर पुरन साहू कोसाध्यक्ष भवानीपुर परिछेत्र तोषण साहू नगर साहू संघ पलारी पीला राम साहू अंकेक्षक नगर साहू संघ पलारी चेतन साहू संडी प्रेमलाल साहू ग्रामीण अध्यक्ष सकरी सरपंच प्रतिनिधि शिव कुमार भारद्वाज कुंत राम साहू उपसरपंच सेवक राम साहू मनोज साहू संजू साहू चिरंजीवी बाहू लक्ष्मी कांत साहूकुज राम साहू कृष्ण सूदन साहू नाथू राम साहू खिलावन साहू रूपेश साहू छन्नू लाल साहू मुखी राम साहू सियाराम साहू आदित्य साहू मान सिग साहू कुत राम साहू सहित स्वाजातीय बन्धु व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!