
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतुत्व में वार्ड नंबर 30 मुन्नूलाल शुक्ल वार्ड, गोडपारा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान निरंतर जारी
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तत्वाधान में आज से बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतुत्व में निकली गई पदयात्रा में आज ब्लॉक के प्रभारी राजेश पांडे, पिंकी बत्रा ,पूर्व पार्षद पुष्पा दुबे,महिला शहर अध्यक्ष सीमा पांडे, अरपा विकास प्राधिकरण की सदस्या आशा पांडे की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 30 पंडित मुन्नूलाल शुक्ल वार्ड गोडपारा के बूथ क्रमांक 129,130 एवम डबरीपार में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में कांग्रेसजन सम्मिलित हुए,पदयात्रा का समापन स्वामी विवेकानंद उधान कंपनी गार्डन में किया गया ।
राजेश पांडे ने कहा की लोगों में कांग्रेस सरकार को लेकर एवं कांग्रेस की रीति नीति को लेकर उत्साह है वही केंद्र सरकार के महंगाई, बेरोजगारी के कारण आम जनों में हो रहे विभिन्न कठिनाइयों को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली।
सीमा पांडे एवम पिंकी बत्रा ने कहा की रसोई गैस के साथ दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के मूल्य में भारी वृद्धि से महिलाओं को अपने घर चलाना बहुत मुस्किल हो गया है,मोदी सरकार आमजनो की सरकार ना होकर, अमीरों एवम उधोगपतियाओ की सरकार बन कर रह गई है ।
वही अयोजन के नेतुत्व कर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया,जिसमे प्रमुख रूप से बिलासपुर में बन रहे दो बैराज,जिससे जीवनदायनी अरपा में 12 महीने पानी रहेगा,आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,धनवंतरी मेडिकल योजना, मुख्यमंत्री सलम स्वास्थ योजना,बिजली बिल हाफ तथा इस यात्रा को लेकर कांग्रेस की नीति रीति एवं विचार को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई साथ ही केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा लिए गलत निर्णय के चलते बढ़ी हुई मंहगाई एवम बेरोजगारी के विषय में आमजनो से चर्चा हुई ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप रामदुलारे रजक,अनिल पांडे,अफरोज खान,शुभलक्ष्मी सिंह,गणेश रजक,अशोक भंडारी, अमित दुबे,कृष्ण मुरारी दुबे,राजीव गुप्ता,राजेश ताम्रकार,शिवशंकर कश्यप,वैभव शुक्ला,काजू महाराज,मनोज ठाकुर, गोलू ठाकुर,प्रकाश श्रीवास्तव,गोल गोस मोहम्मद ,आदि की शानदार उपस्थिति रही ।