
*आंगनबाड़ी का हुआ लोकार्पण*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
अपरबैंड :- 16 साल बाद मिला आंगनबाड़ी को पक्का भवन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पार्षद गुनीराम साहू का किया आभार
कसडोल नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक नौ में पिछले 16 सालों से आंगनबाड़ी भवन नही होने के चलते जर्जर मकान में आंगनबाड़ी स्कूल लगाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खगेश्वरी साहू लाचार थी जिसे पार्षद गुनीराम साहू के अथक प्रयास से परियोजना अधिकारी सहित उप संचालक से चर्चा कर डीएमएफ फंड के तहत चार लाख पचास हजार की स्वीकृति कराया गया और आज छोटे- छोटे बच्चो को अपना पक्का भवन दिलाया गया, वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद द्वारा किए सराहनी काम को लेकर न सिर्फ आज वार्ड वासी बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खगेश्वरी साहू ने भी खुशी जाहिर करते गुनीराम साहू का आभार व्यक्त किया,, मौके में गुनीराम साहू के साथ कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू, आलोक त्रिपाठी, रमेश, मराखन सहित अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन साहू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहें,,
वियो:- कसडोल नगर पँचायत के वार्ड क्रमांक नौ के पार्षद गुनीराम साहू के लगातार कुशल नेतृत्व से न सिर्फ़ उनके वार्ड वासी बल्कि समस्त नगर वासी खुश है ,, गुनीराम साहू के कार्यकाल में कई छोटे-बड़े उनके द्वारा कार्य कराया गया जिनमे से एक ये आंगनबाड़ी भवन बनवाया गया , सालों से वार्ड क्रमांक 09 में जर्जर भवन में आंगनबाड़ी लगाया जाता रहा है लेकिन सुध लेने कोई नही आया, हर मौसम में न सिर्फ बच्चे बल्कि कार्यकर्ता ,सहायका परेशान रहा करती थी जिसे देखकर गुनीराम साहू द्वारा डीएमएफ के तहत आज भवन निर्माण कराया गया ।।
बाइट:- खगेश्वरी साहू (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता)
बाइट:- गुनीराम साहू (पार्षद वार्ड क्रमांक 09 कसडोल)