लवन

पलारी में ग्रामीण स्तरीय युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता का संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य में समापन

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट


लवन:- ग्रामीण स्तरीय युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता नगर पंचायत पलारी में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्व. धुरेन्द्र कन्नौजे की स्मृति में उनके सुपुत्र डालेंद्र कन्नौजे के तत्वाधान में किया गया। बाल समुंद रोड पलारी में तीन दिवसीय ग्रामीण स्तरीय युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूरे जिले केे खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता की उल्लेखनिय बात यह रही कि रात्रि कालीन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें युगल मैच में कुल 26 टीमों ने सहभागिता किया, जिन्होंने जबरदस्त खेल प्रतिभा के साथ ही खेल भावना का परिचय दिया।प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू रहीं एवं अध्यक्षता छ्ग रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे ने किया। आयोजक समिति द्वारा विधायक सहित सम्माननीय अतिथियों का आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
ग्रामीण स्तरीय युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता दीपेंद्र कन्नौजे एवं वैभव कन्नौजे पलारी की जोड़ी रहे तथा मोनू वर्मा एवं विवेक वर्मा जर्वे की जोड़ी उपविजेता रहे। देवरी की टीम केशव एवं निर्मल की जोड़ी तृतीय पुरस्कार की भागीदारी बनी। सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्माननित किया गया। बेस्ट शॉर्टर खोम वर्मा सिमगा, बेस्ट प्लेसर हीरालाल सारागांव एवं बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट वैभव कन्नौजे पलारी को ट्राफी सहित पुरस्कार प्रदाय की गई।


मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्माननित किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में जितनी जरूरी शिक्षा है उतना ही महत्वपूर्ण खेल भी है। आप अपने जीवन में कोई भी खेल खेलें उसे तन्मयता के साथ खेलें क्योंकि खेल एक ऐसी विधा है जिसके जरिये आप जीवन मे तनावमुक्त रहने के साथ ही खुद को स्वस्थ्य भी रख सकते हैं। साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आयोजक समिति डालेंद्र कन्नौजे की पूरी टीम को बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि निश्चित रूप से उनके प्रयास से ग्रामीण प्रतिभा को उभरने का अवसर प्राप्त हो रहा है जिससे वे आगे सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड एवं खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने भी संबोधित कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ ही खेल जरूरी है, खेल हमे अनुशासन सिखाता है , तनावमुक्त रखता है।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने ग्राम, ब्लॉक, जिला व प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन कर रही है। साथ ही प्रत्येक गांवों में राजीव युवा मितान क्लब के गठन किये हैं जिसमे सालाना 1 लाख की राशि विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद व नवाचार को बढ़ावा देने प्रदाय की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, झड़ी राम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, तजेंद्र कन्नौजे पार्षद, डालेंद्र कन्नौजे आयोजक, अमित वर्मा, कमलेश पंजवानी, प्रकाश कुमार सेन शैलेन्द्र वर्मा खूबीराम कन्नौजे राजेश कन्नौजे, कार्तिक वर्मा मनीष बघेल चैतन्य चंद्रवंशी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!