लवन

संसदीय सचिव शकुंतला साहू का किसानों को तोहफा, 15 गांव के लिए दी नहर की सौगात।

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट


लवन:- लवन शाखा नहर की वितरक शाखा क्रमांक 04 नहरों में 8.50 करोड़ की लागत से 11.670 कि.मी. लाइनिंग का कार्य कराया जाएगा। आज शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक शकुन्तला साहू ने नहर लाइनिंग कार्य का शुभांरभ किया।

आज शुक्रवार को लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्र 04 नहरों में लाइनिंग कार्य के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कसडोल शकुन्तला साहू उपस्थित रहीं। अध्यक्षता छ्ग रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे ने की। विशेष अतिथि के रूप में सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी ब.बा, झड़ी राम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, उमा उत्तम साहू सरपंच सहाड़ा मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव साहू ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता में रही है। लगातार इस दिशा में प्रयास करने के साथ ही शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया जाता रहा है। नतीजतन चार साल के उनके कार्यकाल में अब तक अधिकांश नहरों का लाइनिंग कार्य का काम हो गया है। उन्होंने कहा कि लवन शाखा के क्रमांक 04 वितरक नहर में लाइनिंग कार्य पूरा होने से गिर्रा, गोंडा, कोदवा, सुन्दरावन, सिसदेवरी लटेरा हरिनभट्ठा सहाड़ा कुंची बोहारडीह मतवारी गबौद सहित कुल 15 गांव के करीब 4800 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। टेल एरिया तक सुगमतापूर्वक सिंचाई सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी योजनाओं के तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में प्रदेश में खेती किसानी और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं । विधायक ने अधिकारियों से कहा कि नहर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करायें जिससे किसानो को फायदा हो।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सनत वर्मा सदस्य कृषि मंडी बलौदाबाजार घनश्याम वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सेवा दल कल्पना साहू सदस्य जिला साहू संघ बलोदाबाजार शारदा साहू उपाध्यक्ष साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र वीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पलारी पुष्पा बाई साहू उपसरपंच कलीराम सेन उत्तम साहू सरपंच प्रतिनिधि दुलेश्वर साहू उप सरपंच प्रतिनिध आरके ध्रुव प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल अनिल राही कार्यपालन अभियंता, एसके भदोरिया एसडीओ, आलोक नागपुरे एसडीओ, निराला सर ,आर बी सिंह उप अभियंता एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!