![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG_20230213_091411-1-780x470.jpg)
* मारपीट कर लूट करने वाले एक अपचारी बालक सहित 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार *
आरोपियों से एक विवो कंपनी की मोबाइल, 01 नग ट्रक का जैक एवं नगदी रकम ₹1300 किया गया बरामद
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/02/img_20230213_091817204925531176663953-1024x497.jpg)
आरोपियों द्वारा शराब पीने के लिए पैसा नहीं होने से बनाया गया था लूट का प्लान
सुहेला:-घटना दिनांक 06.01.2023 को हाईवा क्र. CG22 W3901 का चालक विनोद कुमार वर्मा रात्रि में करीब 11:00 हाईवा में पत्थर भरकर हिरमी माइंस की ओर ले जा रहा था। कि रास्ते में आरोपियों द्वारा पेड़ को झुका कर रोड अवरुद्ध कर हाईवा में चढ़कर वाहन चालक से मारपीट कर पास में रखें नगदी रकम ₹10,770 एक विवो कंपनी की मोबाइल तथा ट्रक का एक नग जैक लूट कर ले गए। कि रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे, एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुहेला उपनिरीक्षक बीके सोम के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर घटना में शामिल एक अपचारी बालक के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से लुटे हुए एक विवो कंपनी का मोबाइल, एक नग ट्रक का जैक तथा नकदी रकम ₹1300 बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बीके सोम, सहायक उपनिरीक्षक पवन सिन्हा, प्र० आर० दिलीप टोप्पो, भूपेंद्र वर्मा आरक्षक सुरेश वर्मा, विनोद वर्मा का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी
- रोहन लाल साहू पिता छविराम साहू उम्र 22 वर्ष
- अभय पिता मनीराम साहू उम्र 18 साल 4 माह
- देवेंद्र यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 18 वर्ष 10 माह सभी निवासी ग्राम तिल्दाबांधा थाना सुहेला
- एक अपचारी बालक