करणी सेना के संगठन मंत्री पहुँचे लैलूँगा नगर।
रायगढ़ जिला लैलूंगा से हीरालाल राठिया की रिपोर्ट
लैलूंगा :- राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना धर्मजयगढ़ के संगठन मंत्री रंजीत सिंह अपने जन्म के दिन लेलुंगा पहुँचे।जहाँ सभी राजपूत बंधु ने आतिशबाजी कर के , तिलक लगा के, तथा माला पहना कर भब्य स्वागत किये। उन्होंने गाना बजाने के लिए मना किये, उन्होंने कहा की मेरे जन्म दिन से ज्यादा उन बच्चों की पढाई जरूरी हैं, जो अभी एक्जाम की तैयारी कर रहे है। सभी को शांति पूर्वक एक दूसरे को मिठाई खिलाये । और खुशिया बाटी।
रंजीत सिंह कापू निवासी है और अपने राजपुताना अदाओं से जाने जाते हैं। अपने समाज की उन्नति के प्रति वे हमेशा तत्पर रहते हैं।उन्होंने लैलूंगा के सभी राजपूत समाज को एक जुट रहने की अपील की,संगठन मंत्री के स्वागत में युवा नेता प्रदीप सिंह राजपूत, देवसिंग, भुवन राजपूत, संदीप राजपूत,उमेश शाही, द्रविड़ सिंह राजपूत, दशरथ राजपूत, मनमोहन, विक्रम, मंजीत राजपूत मुख्य रूप से मौजूद रहे।