लवन

*बस्तर बीजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर भाजपा पलारी ने किया चक्काजाम।*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन:-आज भाजपा मण्डल पलारी ने मण्डल अध्यक्ष नन्दकुमार वर्मा के नेतृत्व में बस्तर बीजापुर में हो रहे भाजपा के कार्यकर्ताओ की निर्मम हत्या के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल पलारी मेन रोड़ पर चक्काजाम किया गया जिसमे रायपुर बलौदाबाजार मेंन रोड़ को रोका गया एवं इस चक्काजाम के प्रभारी प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने कांग्रेस के इस कार्यकाल में निर्मम हत्या पर रोस जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हो रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं का हत्या एक राजनीतिक षडयंत्र है छत्तीसगढ़ में भाजपा की मनोबल को तोड़ने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है पर भाजपा के कार्यकर्ता उनके इस मनसूबे से डरने वाले नही है तुम जितना हमे डरालो धमकालो हम डरने वाले में से नही है डर तो तुम खुद गए हो भूपेश इसीलिए भाजपा के सिपासियो का निर्मम हत्या करवा रहे हो। जिला प्रभारी मोतीराम चंद्रवंशी ने बताया कि कैसे इस कांग्रेस ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को टार्गेट बना कर हत्या किया जा रहा है ऐसा छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है छत्तीसगढ़ एक शांति प्रिय राज्य है परंतु जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है हत्या लूट तो आम बात हो चुका है बस्तर जैसे हमारे वँनाचाल जो कि बहुत ही मनोरम शांति की जगह को खून की आंसू से कांग्रेस की सरकार रुला रहा है परंतु यह छत्तीसगढ़ की शांत भूमि है जब जब अत्याचार बड़ा है जनता सब जानती है और कांग्रेस की अत्याचार अब ज्यादा दिन नही चले वाली है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव ने कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ की जनता है सब समझ रहा कि कैसे छत्तीसगढ़ की सरकार की कथनी और करनी में अंतर है जो प्रदेश की जनता है पिछले चार सालों में परेशान जनता की सुरक्षा नही कर पा रहा है और जो प्रदेश की जनता की सुरक्षा नही कर सकता ऐसे राजा को कोई हक नही है कि वह सत्ता की कुर्सी पर बैठे रहे आने वाले समय मे निश्चित ही प्रदेश की जनता कांग्रेस की गूंगी सरकार को जवाब देगी । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता विपिन बिहारी वर्मा,प्रदेश मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य नरोत्तम बघेल, वरिष्ठ नेता हेमन्त साहू इंद्रदेव वर्मा, महामंत्री शिव यदु पवन वर्मा , वरिष्ठ नेता डॉ नरेंद्र वर्मा,जिला सयोंजक आई टी सेल नेतरंजन निर्मलकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा खुश्बू बंजारे , मंत्री विष्णु सेन मीडिया प्रभारी शीतल साहू जिला मंत्री भाजयुमो संकेत वर्मा, जिला सह सयोंजक सहकारिता प्रकोष्ठ लोकेश्वर वर्मा,अध्यक्ष युवा मोर्चा भोला वर्मा , जनपद सदस्य तुलसीराम डहरिया, जिला मीडिया प्रभारी अ ज मोर्चा रमाशंकर बंजारे, अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा खोजराम कोसले ,अध्यक्ष महिला मोर्चा सन्तोषी मानिकपुरी, वरिष्ठ नेता भारत साहू गजानंद त्रिवेदी जोतराम निषाद बिसौहा वर्मा राजकुमार ध्रुव सन कुमार साहू, महामंत्री युमो लोकेश यदु दीपक साहू हरिशंकर वर्मा साधराम बारले बिसाहू साहू उपाध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक वर्मा गौतम यादव हेमन्त साहू चूडामणी साहू , कोषाध्यक्ष युमो रवि श्रीवास्तव, महामंत्री महिला मोर्चा माया वर्मा,महामंत्री अ ज मोर्चारूपेश घृतलहरे, उपाध्यक्ष अ ज मोर्चा प्रदीप बघेल राकेश खूंटे, मीडिया प्रभारी युमो योगेश वर्मा, कार्यलय प्रभारी लक्की कन्नोजे, देवप्रसाद साहू,पूर्व जनपद सदस्य राजेश वर्मा तिलक वर्मा, हरिशंकर वर्मा मनोज वर्मा, सुरेंद्र वर्मा , आसकुमर गिरी कुँवर लाल रजक साधराम बारले बिसाहू राम साहू नीलकमल साहू केशव साहू ईश्वर चंद्रवंशी सन्तोष कन्नोजे गोपी साहू मोहन रजक भूपेंद्र रात्रे ईश्वर रजक हेमकुमार साहू मनोज गिरी पृथ्वी साहू गणेश राम साहू पवन बंजारे किसन मनहरे रोहित मिरी सुंदर वर्मा सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!